28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

फुल स्क्रीन डिस्प्ले के साथ 7 दिसंबर को लॉन्च होंगे शाओमी के दो स्मार्टफोन

नई दिल्ली, एजेंसी । स्मार्टफोन बाजार में दिसंबर महीने में कई कंपनियां हैंडसेट्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। इनमें एक नाम चीन की फोन निर्माता कंपनी शाओमी का भी है। शाओमी 7 दिसबंर को Redmi 5 और Redmi 5 Plus स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इन दोनों फोन्स का टीजर अपने ऑफिशियल Weibo अकाउंट पर जारी किया है। टीजर के मुताबिक इन दोनों फोन्स को चीन में 7 दिसबंर को लॉन्च किया जाएगा।

Xiaomi Redmi 5 और Redmi 5 Plus:

दोनों ही फोन्स में फुल-स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया होगा जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होने की उम्मीद है। खबरों क मुताबिक, Redmi 5 Plus में 5.9 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह फोन स्नैपड्रैगन 625 या 630 से लैस होगा। रैम और स्टोरेज के आधार पर फोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। पहला वैरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। वहीं, दूसरा वैरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। इसमें ड्यूल-रियर कैमरा (12+5 मेगापिक्सल) दिया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.2 पर काम करेगा जिसपर MIUI 9 की स्कीन दी गई होगी। इसके अलावा फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। इस फोन के 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन यानी करीब 9,800 रुपये और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,299 चीनी युआन यानी करीब 12,600 रुपये होने की संभावना है।

Xiaomi Redmi 5 की बात की जाए तो इसमें 5.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह फोन स्नैपड्रैगन 450 और 3 जीबी रैम से लैस होगा। इसे 16 और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन के 16 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 799 चीनी युआन यानी करीब 7,700 रुपये और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 899 चीनी युआन यानी करीब 8,700 रुपये होने की संभावना है।

Samsung Galaxy A5 (2018):

सैमसंग के गैलेक्सी ए5(2018) की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। इसे 4 कलर वैरिएंट में पेश किया जा सकता है। साथ ही फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा सकता है। इसमें एक बिक्सबी बटन भी दिए जाने की उम्मीद है। खबरों के मुताबिक, फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी इनफिनिटी डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 एक्सिनोस 7885 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। वहीं, फोन में 4 जीबी रैम भी दिए जाने की संभावना है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। साथ ही यह लेटेस्ट एंड्रॉयड ओरियो पर काम करेगा।

Micromax Canvas Infinity Pro:

इस फोन को 12,990 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 5.9 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2160 है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ऑरियो पर काम करेगा। 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ फोन में 3250 एमएएच की बैटरी दी गई होगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें