28 C
Lucknow
Wednesday, December 4, 2024

फेसबुक के जरिए गिरफ्तार हुआ भगोड़ा माफिया 



मेक्सिको सिटी 
इतालवी जांचकर्ताओं ने फेसबुक पर शेयर की गईं तस्वीरों के जरिए एक वांछित भगोड़े माफिया को मेक्सिको में गिरफ्तार कर लिया। माफिया ने दूसरे नाम से बनाए गए फेसबुक अकाउंट पर अपनी तस्वीरें डाली थीं। समाचार-पत्र ‘टेलीग्राफ’ में रविवार को प्रसारित रिपोर्ट के अनुसार, जियलिओ पेरोन (65) ने ‘सेवरियो गार्सियो गेलोरो’ नाम से खोले गए फेसबुक अकाउंट पर शनिवार को यह तस्वीरें डालीं।

इसमें उसने सीमा के नजदीक दक्षिणी इलाके में खुशहालीपूर्वक रहते हुए अपनी तस्वीरें साझा कीं। पेरोन को मादक पदार्थों की तस्करी के अपराध में 22 साल की सजा सुनाई गई है। वह दो दशकों से कानून से बच रहा था। रिपोर्ट के अनुसार, ‘इतालवी फरेंसिक पुलिस निगरानी ने तस्कर के फेसबुक पोस्ट से पाया कि वह सेवरियो गार्सिया गेलोरो उपनाम का इस्तेमाल कर रहा है। गेलेरो उसकी मां का पहला नाम है, जिससे पुलिस को उसे गिरफ्तार कर इटली ले जाने में मदद मिली।’

पेरोन मैजरेला, फार्मिकोला, पोल्विनेनो और टोलोमेलि माफिया गिरोहों के लिए काम करता रहा है। उसे नेपल्स अदालत द्वारा नशीले पदार्थों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तस्करी करने का दोषी पाए जाने के बाद आधिकारिक तौर पर भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। अदालत ने उसे 22 साल की जेल की सजा सुनाई है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें