28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

फेसबुक पर आपकी सूचना सुरक्षा अब और भी सिक्योर

नई दिल्ली, एजेंसी। किंग की समस्या से परेशान सोशल मीडिया की सबसे बड़ी कंपनी फेसबुक ने अकाउंट को हैक होने से बचाने के लिए एक नया लॉगिन विकल्प पेश किया है। फेसबुक ने एक ‘सिक्योरिटी की’ का विकल्प दिया है, जिसमें किसी नए ब्राउजर से लॉगिन करने से पहले उपयोगकर्ताओं को एक विशेष सुरक्षा कोड डालना होगा।

फेसबुक अब एक ’सिक्योरिटी की’ के साथ आएगा जो सोशल मीडिया के उपयोगकर्ताओं को यह सुनिश्चित करेगा कि उनका अपने अकाउंट पर पूरा नियंत्रण है। फेसबुक सिक्योरिटी नोट में सिक्योरिटी इंजीनियर ब्रैड हिल ने बताया कि वर्तमान में फेसबुक द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे ‘टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन सॉल्युशन’ में यह एक विकल्प के तौर पर रहेगा।

नए विकल्प के लिए लोगों को कुछ कदम उठाने होंगे। नए सुरक्षा फीचर चाहने वाले लोगों को ‘फिजिकल की’ के जरिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा और फिर आप इस डिवाइस को यूबिको जैसी साइट से खरीद सकते हैं।

इसके आपके कंप्यूटर में इंस्टॉल होते ही आपके फेसबुक अकाउंट को हैक करना कठिन हो जाएगा। एक अनुमान के अनुसार, दुनियाभर में करीब 180 करोड़ फेसबुक अकाउंट हैं। इनमें से दुनियाभर में प्रतिदिन फेसबुक के करीब 60 लाख अकाउंट हैक होते हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें