बांग्लादेश| फेसबुक पर गलत पोस्ट डालने की अफवाह के बाद बांग्लादेश में बवाल मच गया| अफवाह के बाद भीड़ ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के 30 घरों को आग के हवाले कर दिया| एक स्थानीय द्वारा फेसबुक पर धर्म को अपमानित करने वाली अफवाह पोस्ट करने के बाद यह हिंसा हुई जिसमें हिंदुओं के घरों को निशाना बनाया गया| पुलिस द्वारा हिंसक भीड़ को को इधर- उधर करने के लिए गोलिया चलाई गई जिसमें एक व्यक्ति को गोली लग गई, जिसमें उसकी मौत हो गई|
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना राजधानी से लगभग 300 किलोमीटर दूर रंगपुर जिले के ठाकुरपाड़ा गांव में शुक्रवार को हुई। आगजनी कर रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने रबड़ की गोलियां चलाईं और आंसू गैस के गोले छोड़े, जिसमें 5 लोग घायल हो गए। रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने दावा किया था कि ठाकुरबाड़ी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने कुछ दिन पहले फेसबुक पर अपमानजनक पोस्ट किया था और वे इससे नाराज थे। इसमें यह भी कहा गया है कि पुलिस के आने से पहले प्रदर्शनकारियों ने हिंदू समुदाय के 30 घरों में आग लगा दी और लूटपाट की।
आपको बता दें कि आगजनी की घटना के पहले आस-पास के 6-7 गांवों के तकरीबन 20 हजार लोग मौके पर जुट गए थे। इसमें कहा गया है कि पुलिस को प्रदर्शनकारियों से निपटने तथा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बहाल करने में दिक्कत हो गई थी। इसमें कहा गया है कि गोलीबारी में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।