28 C
Lucknow
Monday, March 24, 2025

फोन टूटने या चोरी होने पर मिलेगा नया स्मार्टफोन, यह कंपनी दे रही है लाइफटाइम Warranty

जालंधरः स्मार्टफोन यूजर्स के लिए आज हम अच्छी खबर लेकर आए हैं। अब आपको अपने मोबाइल के बारे में बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। अगर अब आपका फोन टूट जाता है तो ऐसे में आपको नया फोन मिल सकता है। फोन खराब हो गया फ्री में रिपेयर होगा। फोन चोरी हो गया तो भी नया फोन मिलेगा। जी हां, आपको भले ही यह सब मजाक लग रहा होगा लेकिन एक ऐसी कंपनी है जो आपके इन सभी चीजों को साकार करने वाली है।

अंग्रेजी वेबसाइट एंड्रॉयड ऑथोरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक T-Mobile कंपनी एक बार फिर से बाजार में धमाल मचाने वाली है। ये भी कहा गया है कि टी-मोबाइल फिर से खुद का फोन बाजार में लॉन्च करने वाली है, जिस पर लाइफटाइम वारंटी और इंश्योरेंस मिलेगी। अगर आपको भी अपने स्मार्टफोन की लाइफटाइम वारंटी और इंश्योरेंस चाहिए तो उसके लिए आपको T-Mobile कंपनी का स्मार्टफोन खरीदना होगा।

अगर आपके पास टी-मोबाइल कंपनी का फोन है और आपने फोन को तोड़ दिया है तो ऐसे में कंपनी आपसे कोई सवाल नहीं पूछेगी। चुपचाप आपको नया फोन दे देगी। इस कंपनी के स्मार्टफोन की कीमत करीब 38,565 रुपए या इससे कुछ ज्यादा होगी। हालांकि रिपोर्ट में इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि फोन की लॉन्चिंग कब तक होगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें