दुनियाभर में बहुत से लोग पॉर्न देखते है। पॉप्युलर पॉर्न साइट पॉर्नहब का दावा है कि लोगों ने 2015 में कुल 4,392,486,580 घंटे उनकी साइट पर पॉर्न देखा। यह तो एक वेबसाइट का आंकड़ा है, ऐसी बहुत सी वेबसाइट्स इंटरनेट पर है जहां लोग पॉर्न देखते हैं। भले ही लोग गुपचुप यह काम करते हैं मगर यह बात पूरी तरह से गुप्त नहीं रहती। आमतौर पर लोग इनकॉग्निटो मोड पर पॉर्न देखते हैं। मगर इससे इतना ही होता है कि पॉर्न साइट्स का लिंक ब्राउजिंग हिस्ट्री में नहीं आता। पॉर्न देखने में कई तरह के रिस्क हैं और खासकर स्मार्टफोन से पॉर्न देखने पर। एक्सपर्ट्स की सलाह पर अब ऐसे तरीके अपनाए जा रहे हैं जिससे रिस्क कम हो जाता है।