नई दिल्ली, एजेंसी । आजकल स्मार्टफोन उतना ही जरूरी हो गया है जितना कि समय पर खाना। हर घर में 4-5 स्मार्टफोन आपको मिल जाएंगे। यदि आपके पास फोन नहीं है तो आपका दोस्त खरीदवाने भी ले जाता है। वह आपसे सबसे पहले कहता है कि स्टोरेज देखकर फोन लेना। अब सवाल ये है कि आप 16, 32, 64 जीबी स्टोरेज देखकर फोन खरीदते तो हैं लेकिन आपको वास्तव में कितना स्टोरेज मिलता है।
स्टोरेज की समस्या से तकनीक की दिग्गज कंपनी ऐप्पल भी परेशान है। हाल ही में आईओएस 8 के अपडेट के बाज आईफोन, आईपैड और आईपॉड में स्टोरेज कम हो गई थी। कंपनी को शिकायत मिली थी कि अपडेट के बाद 23 फीसदी तक इंटरनल स्टोरेज कम हो गई है।
वास्तव में आपको मिलता कितना है?
आज हम 16 जीबी और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले फोन के वास्तविक स्टोरेज की बात करेंगे। सबसे पहले 16 जीबी स्टोरेज की बात करें तो आमतौर पर 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन में आपको 12.60, 12.28, 12.20, 11.43, 10.44 जीबी ही स्टोरेज मिलती है। सैमसंग गैलेक्सी एस4 में तो 16 जीबी की जगह मात्र 8.56 जीबी स्टोरेज ही मिलती है।
अब 64 जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की बात करें तो मोटो जी4 प्लस में 64 जीबी की जगह आपको मिलता है सिर्फ 59 जीबी। वहीं लिनोवो वाइव के5 की बात करें तो इसमें 32जीबी की जगह सिर्फ 24 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। सैमसंग जे7 प्राइम में 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज होती है लेकिन आपको मिलता है 12.5 जीबी। यहां जो स्टोरेज आपको कम मिलती है वह सिस्टम एप्लिकेशन में जाती है। तो अब आप स्मार्टफोन खरीदने से पहले स्टोरेज जरूर देख लेना।