सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव सीतापुर से लखीमपुर स्टेट हाइवे फोरलेन पर हरगांव में मानको के विपरीत बनाये गये रोडकटो को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि रोडकट या तो किसी भारी दबाव के चलते बनाये गये है या फिर किसी बडे लालच में।
भारत सरकार का सबसे बडा उपक्रम रेल विभाग है परन्तु जनहित को दरकिनार कर हरगांव रेलवे स्टेशन के दोनो रास्तो के सामने रोडकट नही बनाया गया है यही नही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने वाले रास्ते के समक्ष भी रोडकट नही बनाया गया है जबकि इस मार्ग पर बीसो गांवो का रास्ता है और सैकडो वाहन प्रतिदिन निकलते है तथा सबसे महत्व पूर्ण तो यह है कि इसी मार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित होने के कारण दिन भर एम्बुलेन्सो का आवागमन बना रहता है।
जबकि इन सबके विपरीत अवध शुगर एण्ड एनर्जी लिमिटेड के प्रत्येक गेट के समक्ष वो चाहे वह मुख्य खलिया गेट हो या शीरा गेट हो ,चूना गेट हो ,या ट्रक यार्ड के सभी गेट हो, या ट्राली यार्ड के सभी गेट हो या बैलगाडी यार्ड हो कुल मिलाकर आधे किलोमीटर में कुल नौ रोड कट अलग अलग नाप के बनाये गये है।
आश्चर्य की बात ये है कि नौ रोड कट तो सीतापुर से हरगांव जो पच्चीस किलोमीटर की दूरी पर है इस मध्य भी नही बने होगें,जितने आधे किमी के मध्य बना दिये गये वो भी रेलवे व स्वास्थय सेवाओ को दरकिनार करते हुये। बनाए गए इन रोड कट में कहीं न कहीं प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष रुप में लक्ष्मी जी की खुशबू आती है।
हरगांव के प्रबुद्ध नागरिकों रेलवे स्टेशन के दोनों मार्गों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगांव को जाने वाले मार्ग पर रोड कट बनवाने के साथ साथ मुख्य गंज बाजार में एक रोड कट हरबंस सिंह स्मारक विद्यालय के समीप बनवाने की मांग की है।