मुंबई. लागत बढ़ने की वजह से फ्रिज, एसी और वॉशिंग मशीन अगले महीने 3-5% तक महंगे हो सकते हैं। कच्चे माल की लागत बढ़ने के चलते व्हाइट गुड्स कंपनियों पर दबाव बढ़ा है। कीमतों में बढ़ोतरी का असर दिसंबर से दिखने की संभावना है। दरअसल, अभी रिटेलर्स के पास दिवाली पर बिना बिका स्टॉक है। पुराना स्टॉक निकलने के साथ नया माल ऊंची कीमतों पर बिकने लगेगा। कंज्यूमर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों के अधिकारियों का कहना है कि बढ़ी कीमत पर ताजा स्टॉक खरीदने से पहले रिटेलर्स पुराना स्टॉक क्लियर करेंगे। इस साल व्हाइट गुड्स कंपनियों की कच्चे माल की लागत में लगभग 30 से 50% तक बढ़ोतरी हो चुकी है। स्टील का दाम 40% चढ़ चुका है, जबकि कॉपर 50% महंगा हुआ है।