28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

फ्रॉड कंपनी ने लगाया लोगो का लाखो का चूना, सामानशुदा रातो रात चम्पत।


नानपारा, बहराइच। (सरफराज अहमद/नसीम अहमद) नगर के मोहल्ला हसनगंज में पिछले माह से चल रही एक प्राइवेट कम्पनी ने नगरवासियों का लगभग दो करोड़ रूपया लेकर चम्पत हो गई। आज जब कम्पनी में ताला लगा मिला तो समान बुक कराये तमाम ग्राहक कम्पनी के सामने एकटठा होकर प्रदर्शन करने लगे। धीरे-धीरे हजारों महिला पुरूष ग्राहक एकट्ठा हो गये। सूचना पर पुलिस ने पहुँच कर कार्यवाही का आश्वासन देकर लोगो को वापस किया। 

गौरतलब हो कि माह नवम्बर 17 में मोहल्ला हसनगंज में एक ताज टेªडर्स के नाम से कम्पनी खोली गयी थी। रसीद के हिसाब से जिसका जी0एस0टी0 नम्बर 09बी.ए.यू.पी.टी.3483पी.आई.जेड.टी. है। 

यह कम्पनी तमाम घरेलू सामानों को बाजार की दर से 45 प्रतिशत छूट पर दे रही थी। एक माह में यह खबर पूरे नानपारा में फैल गई कम्पनी सामान बुक करने पर छूट छोडकर पूरा पैसा जमा कर लेती थी और सामान एक सप्ताह से लेकर 15 दिनों में देती थी। सैकड़ों लोगो को सामान देकर कम्पनी ने नानपारा वासियों को लालीपाप दिया जिससे सैकड़ो महिला और पुरूषों ने करोड़ों का सामान बुक करा दिया। मंगलवार को कम्पनी सामान बुक करके कम्पनी में ताला लगा करके फरार हो गयी। ताज टेªडर्स  में सामान बुक कराये दिवाकर सोनी, सन्तोष त्रिपाठी, आजाद, आसिम, आमिर, रिजवान, फारूक, आसिफ अली, अंशु, समसुद्दीन, अफसाना, शब्बीर, शहनाज, विजय, रामू, लक्ष्मी देवी, सहित सैकड़ो नागरिक आज अपना सामान लेने आये थे मगर कम्पनी नदारत थी। 

इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र यादव का कहना है कि मामला सज्ञान में आया है जांच करायी जा रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें