ठाणे – पश्चिम बंगाल की एक युवती के साथ पिछले 15 दिन से गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है। यह युवती करीब पखवाड़ा भर पहले पति के साथ मुंबई आई थी। घटना के सिलसिले में पुलिस ने लॉज मैनेजर समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
ठाणे के महात्मा फुले थाने के इंस्पेक्टर वीडी भिषे ने बताया, पश्चिम बंगाल के काजीवाडा जिले में 26 वर्षीय युवती कल्याण स्थित एक लॉज में रह रही है। युवती का पति इसी लॉज में नौकरी करता है। शिकायत के अनुसार पति के काम पर जाने के बाद लॉज मैनेजर और उसके दो अन्य कर्मचारी पिछले पंद्रह दिन से उसके साथ रेप कर रहे थे। आरोपियों की पहचान राजीव रॉय, प्रदीप और प्रकाश के रूप में हुई है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।