दीपक ठाकुर:NOI।
पश्चिम बंगाल में पिछले काफी समय से जो कुछ भी हो रहा है वो ना केवल वहां की राजनैतिक दृष्टि से अच्छा है बल्कि आम जनता भी इससे बुरी तरह आहत है लेकिन इस पूरे मामले में वहां का शासन पूरी तरह नाकाम ही नज़र आ रहा है ना ही वहां हिंसा पे कोई लगाम लग पा रही है और ना ही साम्प्रदायिक सौहार्द उतपन्न हो सकेगा जैसे कि वहां के हालात हैं।
अब वहां हुई आरएसएस कार्यकर्ता व उसके परिवार की हुई हत्या की ही बात ले लीजिए इस तरह एक परिवार की हत्या किए जाने से सारा देश नाराज़ है सभी ममता सरकार को कोसने में लगे है जो एक तरह से सही भी है क्योंकि ममता राज में बंगाल जल रहा है और वो सत्ता के मोह में आंखे बंद किये बैठी हैं ।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी शुक्रवार को दुबग्गा रिंग रोड पर विश्व हिंदू महासंघ जिला लखनऊ की टीम और आर एस एस के कार्यकर्ताओं ने मिलकर जिनमें मुख्य रूप से डॉ मनमोहन प्रमोद प्रजापति अमित गुप्ता सनी रावत अवनीश विश्वकर्मा और तमाम अन्य लोग ने पश्चिम बंगाल में आर एस एस कार्यकर्ता और
उसके परिवार की वीभत्स हत्या के विरोध में ममता बनर्जी का पुतला फूंका गया।व ममता सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।