बंदरों के उत्पात से परेशान किसानों के बारे में तो अकसर सुना होगा, लेकिन बंदरों का यही उत्पात किसी की जान का दुश्मन बन गया। यह मामला हिमाचल के चंबा जिले में सामने आया है। फसलों को उजाड़ रहे बंदरों की टोली को भगाने की कीमत एक व्यक्ति को अपनी टांग गंवाकर चुकानी पड़ी।
हुआ यूं कि चंबा जिले की बरौर पंचायत के छमेई गांव के योगराज (47) पुत्र चुनी लाल शनिवार सुबह करीब छह बजे अपने मक्की के खेतों से बंदरों की टोली को भगाने के लिए गए। वे फसल को नुकसान पहुंचा रहे उत्पाती बंदरों को भाग रहे थे कि भागते-भागते बंदरों ने चट्टान से बड़ा पत्थर खिसका दिया।