अछनेरा – बंद मकान में रंगरेलियां मनाई जा रही थी। गृहस्वामी का बेटा निगरानी कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों की नजर इस करतूत पर पड़ गई। उन्होंने जमकर हंगामा किया। खबर पुलिस को दी गई, लेकिन उसके पहुंचने से पहले रंगरेलियां मना रहे युवक-युवती भाग निकले। गृहस्वामी पुत्र से पुलिस ने बंद कमरे में पूछताछ की और बैरंग लौट गई।
मामला अछनेरा के मुहल्ला भरनी का है। रविवार दोपहर करीब 12 बजे एक मकान की बाहर से कुंडी बंद कर गृहस्वामी का पुत्र पहरेदारी कर रहा था। शक होने पर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। युवक-युवती अंदर होने का शक पुख्ता होते ही सूचना पुलिस को दे दी गई, लेकिन चीता मोबाइल के पहुंचने से पहले गृहस्वामी पुत्र ने युवती को भगा दिया, जबकि युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, लेकिन युवक स्थानीय होने के नाते क्षमा याचना कर भाग निकला। बाद में पहुंचे चीता मोबाइल के पुलिसकर्मी गृहस्वामी पुत्र को अंदर मकान में ले गए। काफी देर तक अकेले में कानाफूसी चलती रही। आखिर में बगैर किसी कार्रवाई पुलिस वाले चलते बने।