28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

बंद रहे मेडिकल स्टोर, तड़पते रहे मरीज

11_05_2013-10GND012

गोंडा : चार सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को दवा व्यवसाइयों ने दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा। बंद पूरी तरह से सफल रहा। दिनभर मरीज व तीमारदार दवाओं के लिए भटकते रहे। दवा व्यापारियों के बंद से करीब पांच करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ। जिले भर में करीब साढ़े तीन हजार दवा दुकानें बंद रही।

भारतीय संस्था के आह्वान पर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट कल्यान एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश सिंह की अगुवाई में दवा विक्रेताओं ने प्रदर्शन किया। दवा विक्रेताओं ने औषधि भवन से जुलूस निकालते हुए अंबेडकर चौराहे पहुंचे। यहां विक्रेताओं ने जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे एडीएम अंजनी कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष सिंह ने कहा कि रिटेल दवा दुकानों से फार्मासिस्टों की अनिवार्यता समाप्त कर दी जाए। क्योंकि यह कानून वर्षो पुराना है जब दवाएं मिक्चर के रूप में बनाई जाती थीं। अब सभी दवाएं ब्रांड नेम से आती हैं। इन दवाओं को कोई भी आदमी पढ़कर दे सकता है। उन्होंने अन्याय पूर्ण दवा कानून संशोधन 2008 में सुधार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि दवा विक्रय के क्षेत्र में एफडीआइ स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके लिए आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए दवा व्यापारी तैयार है। नई दवा नीति में दवा विक्रेताओं का मुनाफा यथावत रखा जाए। प्रदर्शन में सत्यनाम प्रजापति, मुकेश श्रीवास्तव, अशोक रस्तोगी, मनोज कैश्वार, राकेश अग्रवाल, सुभाष शर्मा, ओमप्रकाश, मनीष, मो.शब्बीर, मो.शमीम, हरि नेवाटिया, संजय गोयल, कोको, गुडडू श्रीवास्तव समेत सैकड़ों लोग रहे। इटियाथोक संवादसूत्र के अनुसार अब्दुल मजीज, डॉ.शेर अली, नजमुलहसन, मो.शकील अंसारी, अमिर, अहसान उल्लाह, तारीक की अगुवाई में प्रदर्शन किया गया। दवा व्यापारियों ने दुकानें बंद रखीं। वजीरगंज संवादसूत्र के अनुसार दवा व्यापारियों ने देश व्यापी हड़ताल के समर्थन में विभिन्न कस्बों के दवा दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर प्रदर्शन किया। राजेंद्र गुप्त,रामतीरथ, सुमित्रानंदन, प्रदीप कुमार, विजय कुमार, दिलीप कुमार सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, आलम, हरिश्चंद्र ओझा, शैलेंद्र तिवारी, चंद्र प्रकाश शामिल रहे। रगड़गंज में सुखवीर सिंह, सुशील श्रीवास्तव, पृथ्वीपाल सिंह, भानु सिंह, वैद्यनाथ गुप्त, मनोज जायसवाल, अरविंद, आर्यनगर में श्रीकांत पाठक, बड़कऊ, जगन्नाथ शुक्ल, विजय चौहान, खरगूपुर में फैरेस्टर पांडेय, मुल्ली सिंह, कौड़िया में सुभाष त्रिपाठी, संजय, नन्हे तिवारी, बालपुर में परमात्मादीन साहू, कृष्ण कुमार , महेश, गणेश, धानेपुर में असगर अली, खान मेडिकल व तरबगंज में विनोद तिवारी ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें