नई दिल्ली। रेलवे घाटे को कम करने के जुगाड़ फिट कर रहा है। उन ट्रेनों को बंद करने की तैयारियां की गई हैं, जिनमें पैसेंजर की संख्या कम है। ऐसे में उत्तर रेलवे की कई ट्रेनों पर गाज गिर सकती है। इसका असर 25 से अधिक पैसेंजर ट्रेनों और 2 मेल ट्रेनों पर पड़ सकता है। इसके अलावा लिस्ट में कुछ एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल हो सकती हैं।
उत्तर रेलवे के अनुसार मई 2017 में दिल्ली-एनसीआर के बीच चलने वाली ऐसी ट्रेनों की लिस्ट रेलवे ने बोर्ड को दी थी, जिसके पैसेंजरों की संख्या कम थी। इस लिस्ट के मुताबिक करीब 25 पैसेंजर ट्रेनों को बंद करने की मांग की गई थी। इन 25 पैसेंजर ट्रेनों में से 23 को उत्तर रेलवे ने स्थाई तौर पर बंद करने और दो के रूट छोटा करने की मांग की थी। हालांकि उस समय इसे मंजूर नहीं किया गया था।
इस लिस्ट में दिल्ली-फर्रुखनगर, दिल्ली-रोहतक, नई दिल्ली-गाजियाबाद, आनंद विहार-मुरादाबाद, नई दिल्ली-पानीपत, नई दिल्ली-कुरुक्षेत्र आदि के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें शामिल थीं। इन ट्रेनों में दिल्ली-फर्रुखनगर के बीच चलने वाली 51915/16, रोहतक-दिल्ली के बीच चलने वाली 64916/13, नई दिल्ली-गाजियाबाद के बीच चलने वाली 64431/50/49/28, आनंद विहार-मुरादाबाद के बीच चलने वाली 64554/53, आनंद विहार-मेरठ सिटी के बीच चलने वाली 64554/55/56, नई दिल्ली-पानीपत के बीच चलने वाली 64466, नई दिल्ली-कुरुक्षेत्र के बीच चलने वाली 64463, शकूरबस्ती गाजियाबाद के बीच चलने वाली 64036, कुरुक्षेत्र-अंबाला कैंट के बीच चलने वाली 64483, रोहतक-पानीपत के बीच चलने वाली 54025/26, निजामुद्दीन सर्कुलर 64092, निजामुद्दीन शकूरबस्ती के बीच चलने वाली 64093/96, नई दिल्ली-शकूरबस्ती के बीच चलने वाली 64096/97, फर्रुखनगर-गढ़ी हरसरू के बीच चलने वाली 74034 को स्थाई तौर पर रद्द करने को कहा गया था।
64113 को गाजियाबाद से शकूरबस्ती के बीच और 74033 को गढ़ी हरसरू से फर्रुखनगर के बीच रद्द करने को कहा गया था। इसके अलावा आगरा इंटरसिटी और रोहतक इंटरसिटी में भी पैसेंजरों की संख्या कम बताई गई थी।