सीतापुर -अनूप पाण्डेय,अमरेन्द्र ओम कश्यप/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के बिसवां, बकरीद के त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट दिखा। नगर के चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मी मौजूद रहे एवं साप्ताहिक लॉक डाउन का असर देखने को मिला।
नगर की मस्जिदों में भी कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत बकरीद की नमाज़ अदा की गई वहीं कुर्बानी भी लोगो ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए अपने अपने घरों में ही की नगर की मस्जिदों के बाहर शुक्रवार रात से ही पुलिसकर्मी मुस्तैद हो गए थे वहीं नगर के मुस्लिम बाहुल्य मोहल्लों में पुलिस की गाड़ियां घूमती रही वहीं नगर की गालियां सुनी रही। त्योहार के दिन भी लोग अपने घरों में बंद रहें जहां पहले बकरीद के दिन नगर की गालियां खिलौने की दुकानों,चाट के ठेले आदि से भरी रहती थी वहीं इस बार कोविड-19 ने बकरीद के त्योहार की मिठास फीकी कर दी। त्योहार के नाम पर चहकने वाले बच्चों के चेहरे मायूस दिखे वहीं बरसो से चला आ रहा गले मिलकर बधाई देने वाला रिवाज भी इस बार गुम हो गया। हर कोई कोरोना को कोसता नजर आया