डी एम और एस पी ने ईदगाह और झिंगहा घाट का किया मौक़ा मुआइना,बकरीद व गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर प्रशासन है मुस्तहद……बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़) NOI :-जनपद में होने वाले त्यौहारों को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क दिखाई दे रहा है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये सभी आवश्यक तैयारियां भी पूरी कर ली गयी हैं।बकरीद के मद्देनजर जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना के साथ आज स्थानीय मरकजी ईदगाह का निरीक्षण कर वहां की साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।इस दौरान ईद की नमाज के दौरान जहां किसी किस्म का व्यवधान न पैदा होने पाये,इस बात पर दोनों अधिकारियों द्वारा आपस में मन्त्रणा कर अपने सुरक्षा कर्मियों को जहां आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये वहीं नमाजियों के लिये बैठने के स्थान और वजू के पानी आदि मामलो के लिये मुतवल्ली ईदगाह से भी चर्चा कर जानकारी हासिल की।इसी प्रकार गणेश प्रतिमा विसर्जन मामले को देखते हुये इन अधिकारियों ने प्रतिमा विसर्जन स्थल का भी मुआइना कर वहां की भी स्थिति का जायज़ा लिया।इन त्योहारों को शन्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन द्वारा पूरे जिले को सेक्टरों में विभाजित कर वहां सेक्टर मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती कर दी गयी है।