सीतापुर-अनूप पाण्डेय, अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पुलिस अधीक्षक एल आर द्वारा चलाये जा रहे हैं रोकथाम व अपराधियों पर अंकुश के तहत आज कोतवाली महोली द्वारा बच्चा चोर की अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कोतवाली महोली में अपराध संख्या 364/19 धारा 147/323/505/506तथा 7 सीएल एक्ट के तहत केस पंजीकृत कर लिया गया है तथा मुखबिर की सूचना पर उरदौली बाजार तिराहे से समय लगभग डेढ़ बजे कुछ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसमें मौजी पुत्र संतराम,होरीलाल पुत्र सतनू ,सोनी पुत्र डल्ला,लालाराम पुत्र धरमू,रामसेवक पुत्र कुबेर,अभय पुत्र रामसेवक,अजय पुत्र बृजलाल,सुनील पुत्र लल्लूराम,ये सभी उरदौली गांव के निवासी है वही महोली कोतवाली उप निरक्षक इस्लाम तथा उप निरक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह तथा हेड कांस्टेवल जावेद महेन्द्र कुमार श्रीनाथ ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की है।