28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

बच्चा चोर गिरोह का हुआ भंडाफोड़,महिला सहित दो लोग आये पकड़ में,बच्चों को बेचने का होता था कारोबार……

बच्चों की चोरी कर उन्हें बेचने का अवैध कारोबार करने वाले गिरोह का हुआ भण्डा फोड़,एक महिला सहित दो अभियुक्त आये पकड़ में,महिला हेल्प लाइन आशा ज्योति केंद्र को मिली ये सफलता…….

बहराइच :(अब्दुल अजीज) NOI :- बच्चों की चोरी कर उन्हें बेचने का अवैध कारोबार करने वाले गिरोह का हुआ भण्डा फोड़,एक महिला सहित दो अभियुक्त आये पकड़ में,महिला हेल्प लाइन आशा ज्योति केंद्र को मिली ये सफलता।जनपद में महिलाओं से छेड़छाड़ और मानव जाति की सुरक्षा के कामों में लगी आशा ज्योति केन्द्र के वलिंटरों को फोन से मिली एक सूचना के आधार पर बीते कई दिनों से चोरी किये गये एक मासूम की तलाश में आज एक अहम खुलासा हुआ है जिसके तहत बहराइच में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो बच्चों को चोरी कर उनको दूसरी जगह लेजाकर बेचा करता है।इसी क्रम में बंगाल की रहने वाली एक महिला जिसका नाम सोनी बताया गया है जो बहराइच के बड़नापुर में रहकर मजदूरी करती थी, सूत्रों के मुताबिक सीमा को काम दिलाने का झांसा देकर बहराइच के टिकोरा मोड़ निवासी दूसरी महिला उसे लेकर यहां आयी थी,सीमा के साथ उसकी एक छह साल की बच्ची भी थी,उक्त महिला ने सीमा और उसकी बेटी को कई दिनों तक अपने घर भी रखा और आखिरी दिन काम दिलाने के लिये उसे लेकर निकल पड़ी तथा रास्ते मे बच्चो को उससे छीन कर सीमा को पास के तालाब में धकेल दिया जिससे वह बेहोश हो गयी।किसी तरह बाहर निकलने पर वह अपनी बच्ची की तलाश में निकल पड़ी और उसे ढूढते ढूंढते टिकोरा मोड़ पहुंची जहां उसका तो कोई पता नही लगा लेकिन उसकी मदद के लिये महिला हेल्प लाइन को फोन से सूचना देकर मदद की गुहार लगाई जिसपर महिला हेल्प लाइन से सम्बद्ध आशा ज्योति केन्द्र की वन्दना अवस्थी,शालिनी सिंह एंव महिला पुलिस संगीता चौधरी व अन्य लोगों को मालूम हुआ कि उक्त महिला का पति जेल में है और सम्भव है कि वह उससे मिलने गयी होगी।इस आधार पर ये लोग बच्चा चोरी करने वाली एक अन्य संदिग्ध महिला की तलाश में जेल पहुंचे जहां सीमा ने उक्त महिला की पहचान कर ली जिसने उसके बच्चे को उससे छीना था और उसे तालाब में फेंका था।इस आधार पर महिला सिपाही और हेल्प लाइन के लोगों ने उसे अपनी गिरफ्त में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि उसके इस अवैध कारोबार में शहर का एक अन्य अपराधी राजू भी शामिल है और जब राजू को उठाया गया तो उसने नगर मजिस्ट्रेट प्रमिल कुमार सिंह के समक्ष ये कुबूल किया कि उसने सीमा के बच्चे को 60 हजार रुपये में बेचा है,उसने ये भी बताया कि उसे ये बच्चा रेशमा ने दिया था जबकि अपनी पूछताछ में उक्त महिला ने भी बताया था कि उसने सीमा के बच्चे को रेशमा को सौंपा था।इस महिला के साथ राजू को हिरासत में ले लिया गया है और इसके बच्चों जिन्हें उसके साथ लाया गया था अभिरक्षा में रखा गया है।


Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें