सीतापुर गांजरी क्षेत्र में कुत्तो का आतंक ।
सीतापुर-अनूप पाण्डेय
यूपी के सीतापुर में खैराबाद के बाद अब गांजर में आदमखोर कुत्तों का कहर जारी।
3 बच्चियों को काटकर किया लहूलुहान ।तीनो बच्चों की हालत बनी हुई है गंभीर.सीतापुर में नहीं रुक रहा आदमखोर कुत्तों का कहर
थाना क्षेत्र रेउसा के जट पुरवा गांव में आदमखोर कुत्तों का आतंक में 10से 12 वर्ष के बच्चों को नोचो .घायल बच्चों को सीएचसी रेउसा में कराया भर्ती 3 बच्चों का चल रहा इलाज 1 हालत गम्भीर
बच्ची की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ के ट्रामा सेंटर में किया रेफर ।
रेउसा थाना क्षेत्र की घटना ।