अनूप पाण्डेय,सुधीर तिवारी:NOI।
उत्तर प्रदेश के सीतापुर थाना थानगांव के ग्राम चंदौली के प्रार्थमिक विद्यालय में आज बारिश की वजह से पूरे विद्यालय में जल भर गया जिससे बच्चों की पढ़ाई में दिक्कत हुई
जानकारी के लिए बता दें ग्राम पंचायत चंदौली के प्रार्थमिक विद्यालय में पिछले दो सालों से बरसात का पानी रुक जाता है जिससे बच्चों की पढ़ाई लिखाई काफी बाधित हो जाती है परंतु न ही प्रशासन और न ही प्रधान की नजर विद्यालय पे पड़ती है जिसका असर सीधे बच्चों के भविष्य पे पड़ता है
बच्चों के साथ साथ अध्यापकों को भी इसका सामना करना पड़ता है यदि प्रशासन की नजर अभी भी न पड़ी तो विद्यालय की हालत बद से बदतर हो जाएगी