नई दिल्ली, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर 38 में आज सुबह एक स्कूल बस पलट गई जिसमें ड्राइवर समेत कई बच्चे घायल हो गए। घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में सभी बच्चों को मामूली चोटें बताई जा रही हैं।नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि आज सुबह करीब सात बजे विश्व भारती स्कूल की बस नोएडा इलाके से बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ आ रही थी। इसी दौरान बस के सामने एक ऑटो आ गया जिसे बचाने के प्रयास में बस चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के पास पलट गई। बस के पलटते ही आसपास भीड़ जमा हो गई। लोगों ने बस के शीशे तोडक़र बच्चों को बाहर निकाला। इसी दौरान पुलिस कंट्रोल रूम को बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल बच्चों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि सभी बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। ड्राइवर को अधिक चोट लगी हैं जिसका उपचार किया जा रहा है। हादसे के कारण कुछ देर के लिए यातायात जाम हो गया जिसे खुलवाने के लिए पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से हटा दिया। पुलिस ने बताया कि बस में सवार अन्य बच्चों को सुरक्षित तरीके से स्कूल भिजवा दिया गया है। घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार करने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।