लखनऊ -आज नजीराबाद व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरश छाबलनी ने बताया की आज नजीराबाद व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष रविन्द्र सोनकर, आकाश गौतम,अनुज पडीत ,साबिर हुसेन,अजहर जमाल सिद्दीकी ,अरशद अली,साजिद अली सहीत सभी पदाधिकारी द्वारा नजीराबाद, अमीनाबाद बाजार में व्यापारियों और नागरिकों को मास्क वितरित किए उनहोने कहा कोरोना अभी कम हुआ है खत्म नहीं हुआ है इसलिए संभव कर खुद भी बचना है औरों को भी बचाना है दुकानदारों को जागरुक किया और सुरक्षा एवम सावधानी के साथ पोटोकाल के नियमों का पालन के साथ वयापार करने के लिए प्रेरित किया।
भवदीय
सुरेश छाबलानी