जितेन्द्र सिंह (विकास)नदीम चौधरी न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा
मुशायरे में दिखेगा सपा बसपा गठजोड़ की झलक
बहराइच – मिहीपुरवा कस्बे स्थित प0 ज्ञान सागर इंटर कालेज में बज्म ए अदब कमेटी के तत्ववावधान में दिनांक 18 मार्च को आयोजित आल इण्डिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन की तैयारी पूरी हो गयी है । जिसमें सपा बसपा की गठजोड़ की झलक दिखेगी। कमेटी के ओम प्रकाश श्रीवास्तव पूर्व प्राचार्य ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरविन्द सिंह गोप, विशिष्ट अतिथि याशर शाह तथा आमंत्रित अतिथि रमेश गौतम व बंशीधर बौद्ध रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुनव्वर राणा करेंगे।कार्यक्रम में सपा बसपा के नेताओं को अतिथि बनाया गया है । इससे यह स्पष्ट है कि इस मुशायरे में सपा बसपा की मजबूत झलक दिखेगी। मुशायरे में विभिन्न प्रांतों से पधारे मुनव्वर राणा नदीम फारूक मंजर भोपाली जौहर कानपुरी कुंवर जावेद इकबाल खुर्शीद हैदर शहजादा कलीम सिकंदर हयात अली बाराबंकवि अखिलेश द्विवेदी बिहारी लाल अंबर प्रियंका शुक्ला रश्मि प्रभाकरकवियों द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा।मुशायरा एवं कवि सम्मेलन की तैयारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव, संजय सिंह, करीम उल्ला खान, अकबर अली सिद्दीकी, इसरार अहमद इदरीश, इरफान, वरुण शर्मा ,जयंकर सिंह आदि लोग लोगों ने मिलजुल का पूरे शिद्दत से की है।