28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

बड़ी खबर: कांग्रेस-बसपा का गठबंधन फाइनल, साथ लड़ेंगे चुनाव

छत्तीसगढ में आगामी विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के बीच चुनाव मिल-जुलकर लड़ने पर सहमति बन गई है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ चरणदास महंत ने आज इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि शीघ्र ही सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देकर गठबंधन की घोषणा कर दी जायेगी।दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर किसी भी तरह के मतभेद से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि सीटों का बंटवारा सम्मानजनक होगा।

वहीं स्वयं के विधानसभा चुनाव लड़ने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में आलाकमान से प्राप्त निर्देश का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन सर्वोपरि है और पार्टी की रणनीति के अनुसार चुनाव लड़ा जायेगा।

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया ने पार्टी के बड़े नेताओं को चुनाव लड़ाने की बात कही है। उनके इस बयान के बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के टिकट के लिए दावा नहीं करने वाले नेताओं के भी चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है। इनमें डॉ. चरणदास महंत सहित सांसद ताम्रध्वज साहू और करूणा शुक्ला का नाम भी शामिल है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें