28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

बड़ी खबर: IPL 2018 में इस टीम के कप्तान बन सकते हैं धोनी


नई दिल्ली। आईपीएल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरज्वाइंट की कप्तानी से हटने के बाद महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। आशंका लगाई जा रही है कि आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2018 में फिर से मैदान में दिख सकती है। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के मुताबिक 2018 के आईपीेएल में सीएसके फिर से आईपीएल का हिस्सा बनेगी और उसके कप्तान फिर से महेंद्र सिंह धोनी हो सकते हैं।

श्रीनिवासन ने कहा कि वे अगसे साल सीएकके को तैयार करेंगे और उम्मीद है, कि 2018 के आईपीएल में सीएसके दोबारा पीली जर्सी के साथ मैदान में दिखेगी। श्रीनिवासन ने कहा कि टीम के मुख्य खिलाडिय़ों में कुछ खिलाड़ी फिर से इसी टीम का हिस्सा बनेंगे। ब्रेडन मैकुलम, फाफ डू प्लेसिस, ड्वेन ब्रावो इन दिनों अपने देशों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। लेकिन यह अब भी हमारे लिए बहुत ही खास खिलाड़ी हैं।

आईपीएल के पहले संस्करण का जिक्र करते हुए कहा कि आईपीएल का विचार टी-20 विश्वकप 2007 के दौरान आया था। फिर इस विचार को गंभीरता से लेते हुए कई लोगों की कमेटी बनाई, जो इसे आगे बढ़ा सकें। इसके बाद 2008 में इसे का पहला संंस्करण करवाया गया। इससे पहले टीमों के चुनाव के लिए बोली लगाई गयी थी। जिसमें कुल आठ टीमों का चयन किया गया था।

उन्होंने कहा कि टीमों के चयन के बाद हर टीम के लिए ब्रांड अम्बेसडर तय किए गये। इसके साथ टीमों के लिए खिलाडिय़ों की बोली भी लगाई। इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण कामों के बाद आईपीएल का पहला संस्करण आयोजित किया गया। लेकिन उस दौरान मुझे अंदाजा नहीं था, कि यह इतना सफल हो जायेगा और एक ब्रांड के रूप में उभरेगा। उन्होंने कहा, सीएसके पर दो साल की रोक लगी थी। लेकिन इन दो सालों में इसके ब्रांड के नाम पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। इसे लोग अब भी उतना चाहेंगे जितना पहले चाहते थे। लोगों ने पिछले सीजन में सीएसके को बहुत याद किया। इसे महसूस किया जा सकता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें