सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर हरगाँव में भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी का 95 वां जन्मदिवस बड़ी धूमधाम के साथ भाजपा नेता एवं ग्रीन फील्ड एकेडमी के प्रबंधक गिरीश मिश्र के आवास पर मनाया गया। गिरीश मिश्र के आवास पर स्वर्गीय बाजपेयी जी के मनाये जा रहे जन्मदिवस पर गिरीश मिश्र ने स्वर्गीय बाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुये उनके द्वारा बताए गए सत्मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उबृजेंद्र शुक्ला, भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री शुभम बाजपेई, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय मिश्र, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री उदित बाजपेई, ग्रीन फील्ड एकेडमी के शैक्षणिक निदेशक आलोक मिश्र, राम शंकर अवस्थी (गुड्डे),पत्रकार एवं समाजसेवी सुनील त्रिपाठी (बल्लू)उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त आदर्श नगर पंचायत हरगांव में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी का जन्मदिन नगर पंचायत अध्यक्ष गफ्फार खां की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया । इस अवसर पर नगर पंचायत के अध्यक्ष गफ्फार खां अधिशाषी अधिकारी अरविन्द सिंह ने बाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। नगर पंचायत अध्यक्ष ने वाजपेई जी के द्वारा बताए गए सत्मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस पावन बेला पर नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी अरविन्द सिंह ने नगर क्षेत्र से आये दिव्यांग जनों, विधवाओं को उनकी विधवा पेंशन हेतु व वृद्धों के लिए वृद्धा पेंशन हेतु फार्म भरे । नगर पंचायत में इस अवसर पर राम नरेश कनौजिया,मो० सलीम पूर्व सभासद मोहम्मद शमीम, जगन्नाथ प्रसाद, सभासद मुकेश राय, सभासद प्रतिनिधि सुभाष जोशी, नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक जय प्रकाश अवस्थी, राजस्व लिपिक शिव बदन राम, कंप्यूटर ऑपरेटर दीपक, सुशील मिश्रा, विनोद वाल्मीकि, अहिबरन लाल, राजेश उत्तम मिश्र आदि कर्मचारी मौजूद रहे।