सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगाँव थाना क्षेत्र के ग्राम उदनापुर कोरैय्या में बीती रात लगभग नौ बजे असलम पुत्र रफीक का अपने बड़े भाई तसव्वर से मोबाइल चार्जिंग को लेकर कुछ विवाद होने लगा।विवाद बढ़ने पर तसव्वर ने लाठी निकालकर चला दी जो असलम की पत्नी जकीरा 26 वर्ष के सिर पर लग गई लाठी लगने से जकीरा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पति की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया सूचना मिली है मामूली कहा सुनी में महिला के सिर पर उसके जेठ ने लाठी मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई है।
पुलिस जांच कर रही है तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया जाएगा।