ब्रेकिंग न्यूज़
बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व भक्तों ने किया जलाभिषेक निकाली गई भगवान शिव की बारात
जितेंद्र सिंह (विकास सिंह) न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा
जनपद बहराइच
के नानपारा कस्बे में निकाली गई शिव बारात जिसमें एक से एक झांकियां देखने को मिली बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया शिवरात्रि का महापर्व सुबह से मंदिरों में तांता लगा रहा वहीं शिवालय बाग मंदिर में उमड़ी भीड़ भक्तों ने लगाए नारे ओम नमः शिवाय के नारे लगाए राढन टोला पटेल नगर से निकाली गई शिव बारात जोकि नानपारा में भ्रमण करते हुए जुबली गंज वार्ड नंबर 3 पहुंची जहां नीरज शर्मा ने फूलों की बारिश करते हुए प्रसाद वितरण किया बाबा माधव दास मंदिर भंडारे का आयोजन किया गया नवयुवक कांवरिया संघ जिला अध्यक्ष जगत राम पटेल छत्रपाल वर्मा सभासद नागेंद्र प्रताप सिंह जैकी शर्मा बबलू सिंह छगन लाल शर्मा रोहित दिक्षित दिलीप जायसवाल तमाम लोगों ने सहयोग दिया