28 C
Lucknow
Wednesday, March 26, 2025

बडे रंजोगम के साथ शान्ति पूर्ण माहौल में सुपुर्दे खाक हुये ताजिये।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव बडे रंजोगम के साथ शान्ति पूर्ण माहौल में सुर्जीपारा खम्हौना जलालीपुर आदि स्थानों के ताजियेदार अपने अपने ताजिये के साथ यहाँ के गुरुखेत पर इकट्ठा होकर अपनी अपनी इबादत की उस वक्त का स्वरुप मेले में तब्दील हो गया ।इस इबादत में नगर पंचायत हरगांव के अध्यक्ष गफ्फार खां मो० सलीम हारुन अजमुद्दीन आदि समाज सेवियों ने शिरकत की तथा इसमें सैकडो की तादात में हिन्दू दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें लगायीं सुरक्षा की दृष्टि से ताजिये के मार्ग में C.C.T.V कैमरे जोशी टोला सहित जगह जगह प्रशासन की ओर से लगवाये गये तथा पुलिस बल के साथ साथ नियुक्त किये गये वालियेन्टर पुलिस मित्र तैनात रहे। सायं समय स्थानीय ताजिये स्थानीय कर्बले में जमीदोज किये गये। मोहर्रम एवं हिन्दू त्योहार बावन द्वादशी जलबिहार एक ही दिन में होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन बडी कस्मकश में पडा हुआ था । पुलिस ने दोनों त्योहारों को शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय ने नयी पहल करते हुये हिन्दू मुस्लिम समुदाय से १२५ वालियन्टरों पुलिस मित्रों को तैनात किया । पुलिस बल के साथ परिचय पत्र व डन्डों से लैस बनाये गये वालियन्टर जगह जगह तैनात रहे। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय की नयी पहल रंग लायी परिणामस्वरुप मोहर्रम व जल बिहार (बावन द्वादशी) का पर्व शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ जिससे यहाँ की गंगा जमुनी तहजीब बरकार रही। मोहर्रम के अवसर पर ताजिया निकालने को लेकर ग्राम हरीरामपुर में आपस मे दोनो अपने ही समुदाय के लोगो ने पहले पहले के चक्कर मे हंगामा प्रारम्भ कर दिया । विवाद/ हंगामा महज इस बात को लेकर शुरु हुआ कि ताजिये को आगे लेकर हम जायेंगे दूसरे गुट के लोगों ने कहा कि ताजिया आगे लेकर हम जायेंगे। इसी बात को लेकर मामूली हुये विवाद को संज्ञान में लेकर मौके पर पहुंच कर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर बडी ही चातुर्यता होशियारी सूझ बूझ के साथ आपसी समझौता कराकर ताजिये को निकलवाकर विवाद को मौके पर दफन कराकर आपसी शान्ति व सौहार्द को बरकरार रखा। इसके बावजूद भी मोहर्रम व बावन द्वादशी (जल बिहार) का पर्व शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो जाने के बाद ही पुलिस व प्रशासनिक अधिका रियों ने राहत की सांस ली।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें