नई दिल्ली, एजेंसी। पौड़ी गढ़वाल में एक शर्मनाक वाकया सामने आया। जहां बदमाशों ने पहले चाचा भतीजी के साथ लूट को अंजाम दिया और फिर उनके कपड़े उतरवाए। यहां चार बाइक सवार युवकों ने चाचा-भतीजी के कपड़े उतरवा फोटो खींची और उनसे छह हजार रुपये छीन कर फरार हो गए। पुलिस ने दो नामजद व दो अज्ञात युवकों पर मुकदमा दर्ज कर दिया है। दो आरोपियों को अरेस्ट किया जा चुका है।
पर्स में रखी छह हजार रुपये की नकदी छीन ली
शनिवार को मवाकोट गांव निवासी चाचा-भतीजी को कोटद्वार-पुलिंडा रास्ते पर चार बाइक सवार युवकों ने रोक लिया। उन्होंने मारपीट व गाली गलौज शुरू कर दी। युवकों ने युवती के पर्स में रखी छह हजार रुपये की नकदी छीन ली। साथ ही धमका कर दोनों के कपड़े उतरवा दिए। इसके बाद मोबाइल पर फोटो लिए और चले गए। उनके जाने के बाद चाचा-भतीजी ने पुलिस को सारी घटना बताई। तहरीर पर पुलिस ने विशाल व विनोद निवासी रतनपुर (लालपानी) व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।