लखनऊ:समाजवादी पार्टी औऱ काग्रेस मे गठबन्धन के बाद ही चुनाव प्रचार के लिए वाहन तैयार हो रहा है। इस चुनावी रथ में मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंम्पल यादव के साथ में काग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गॉधी औऱ उनकी बहन प्रियन्का राबर्ट वाड्रा की तस्वीर भी शामिल है। इनके साथ में ही सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तस्वीर को भी इस रथ में शामिल किया गया है। बताते चले कि गठबन्धन के साथ ही इस रथ का स्लोगन भी बदल गया है। अब इस गाड़ी पर “विकास से विजय की ओर” स्लोगन की जगह “उम्मीद की साइकिल” और “एकता और विश्वास की शक्ति” स्लोगन को लिखा गया है। गठबन्धन के बाद यह वाहन ही पूरे प्रदेश में भ्रमण करेगा। वही गौर करने योग्य बात यह है कि इस रथ में शिवपाल यादव अथवा सपा के किसी अन्य बड़े नेता को कोई स्थान प्राप्त नही हो सका है। इसी के साथ सोनिया गॉधी की तस्वीर भी इस प्रचार वाहन से नदारद है।