दिल्ली यूनिवर्सिटी के करीब विजय नगर इलाके में नॉर्थ-ईस्ट की एक छात्रा के साथ शुक्रवार रात दो लोगों ने मारपीट की. लड़की का आरोप है कि घर लौटते वक्त दो लड़कों ने पहले उसके साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर मारपीट करने लगे.
घटना शुक्रवार रात 9.30 बजे की है जब लड़की विजय नगर इलाके में अपने घर जा रही थी. मनप्रीत और कमल नाम के दो लड़के छात्रा के भाई के साथ लड़ रहे थे और दोनों ने उस पर जमकर लात-घूसे चलाए. जब लड़की ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो कमल नाम के युवक ने उसे थप्पड़ जड़ दिया.
स्थानीय लोगों ने मनप्रीत नाम के युवक को पकड़ लिया और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए नॉर्थ-ईस्ट के करीब 500 छात्रों ने प्रदर्शन किया. उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और पीसीआर का घेराव करके उसके शीशे तोड़ दिए. इसके बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है और सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं.
इस मामले में आईपीसी की धारा 354 ए, 354 बी और 323 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.