
सीतापुर- अनूप पाण्डेय
सीतापुर मे कप्तान द्वारा चलाये जा रहे अवैध जुवा रोकथाम अभियान के तहत सन्दना थाना क्षेत्र में गृहजनपद व गैर जनपद के खेल रहे आठ जुवारियो को बयालीस सौ रुपये के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।।हाल फिलहाल सभी को सन्दना पुलिस ने सुसंगत धाराओं में जेल भेजने की कार्यवाही की।
क्षेत्र के काकोरी में नत्थू सिंह की बाग में चल जुए से हरदोई जनपद के अतरौली थाना क्षेत्र के दतिया निवासी प्रदीप सिंह पुत्र दिग्विजय सिंह,सीतापुर जनपद के सन्दना थाना क्षेत्र के रामपुर मदगिया निवासी खुशीराम पुत्र टेनी,डेंगरा निवासी सद्दाम पुत्र महमूद अली,हरिहरपुर निवासी छत्रपाल,संतोष पुत्रगण मंगू,रामपुर निवासी रामलखन पुत्र नोखे,धरौली निवासी देशराज पुत्र मंगू, दतवल निवासी जगदीश पुत्र सोबरन को बयालीस सौ रुपये व बावन तास के पत्तो के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।
मामले में थाना प्रभारी सन्दना आर बी सुमन का कहना है कि आठ जुवारियो को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।