सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में कुदरत का कहर चारो तरफ जारी है ।बरसात ने लोगो का सुख चैन छीन लिया है ।ताजा मामला सीतापुर जिला के मिश्रिख थाना क्षेत्र का है ।ग्राम ककरहिया निवासी रामकुमार की कच्ची दीवार गिरने से घर पर रक्षा बंधन का त्योहार मनाने आई दो बहनो की मौके पर ही मौत हो गई ।रामकुमार की दो विवाहित बहने श्यामपती पत्नी जयराम और कमला पत्नी शम्भू अपने मायके रक्षा बंधन का त्योहार मनाने आई थी लेकिन तेज बारिश के कारण रात को सोते समय दीवार गिरने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई ।इसी हादसे मे तीसरी बहन प्रीती भी घायल हुई है जिसका जिला अस्पताल सीतापुर मे इलाज चल रहा है ।घटना का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे लेखपाल ने बताया कि मृतको और घायल बच्ची को शासन प्रशासन से सहायता दिलाने की विधिक कार्यवाई की जा रही है ।