28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

बरेली से उमेश और फिरोजाबाद से नूतन बीजेपी महापौर प्रत्याशी



लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद और बरेली से बीजेपी महापौर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। बीजेपी के सभी 16 महापौर प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं। बरेली से उमेश गौतम और फिरोजाबाद से नूतन राठौर को बीजेपी ने टिकट दिया है। इधर टिकट बंट जाने के बाद भी लगातार बीजेपी में घमासान जारी है।
दो ने कराया नामांकन

लखनऊ के बीजेपी के टिकट पर मशकगंज-वजीरगंज वॉर्ड से दो उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। दरअसल पार्टी ने रिजवाना बानो को टिकट दिया था। वह एनओसी सहित अन्य कागजात तैयार नहीं कर सकीं। ऐसे में पार्टी के नेताओं ने सीट खाली रहने की आशंका पर सुनीता गुप्ता को उम्मीदवार बनाकर पर्चा दाखिल करवा दिया।

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक टिकट की उम्मीद में सुनीता ने पहले से ही सारे कागजात तैयार कर रखे थे। खबर पहुंचते ही उनके समर्थकों ने आननफानन में उनका नामांकन करवा दिया गया। हालांकि लगभग एक घंटे बाद रिजवाना बानो ने भी नामांकन कर दिया। अब दोनों ही उम्मीदवारों ने नाम वापस लेने से इनकार कर दिया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें