लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी में सीएम आवास के सामने एक बर्खास्त सिपाही ने चाकू से अपना गला काटकर खुदकुशी का प्रयास किया।
खून से लथपथ सिपाही को ट्रामा सेंटर भिजवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास के सामने मिजार्पुर में तैनात रहे एक बर्खास्त सिपाही ने आत्महत्या का प्रयास किया. मूलरूप से रामपुर मांझा, गाजीपुर निवासी कैलाश पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश कर रहा था।