अपनी मधुर आवाज से सभी लोगों को अपना दीवाना बना देने वाले बॉलीवुड सिंगर शान आज अपना 45 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इनका जन्म 30 सितंबर, 1972 को मध्य प्रदेश के खंडवा में हुआ था।
म्यूजिक फैमिली से आते हैं शान
मशहूर सिंगर शान के पिताजी दिवंगत मानस मुखर्जी एक म्यूजिक डायरेक्टर थे। वहीं, शान की बहन सागरिका भी एक बॉलीवुड सिंगर हैं। शान जब 13 साल के थे तब उनके पिता के निधन के बाद उनकी मां मानसी मुखर्जी ने बतौर सिंगर काम किया और परिवार की जिम्मेदारी संभाली।
शान ने सन 2000 में राधिका के साथ शादी की, उनके सोहम और शुभ नाम के दो बेटे हैं।
जिंगल्स से शुरू किया करियर
1989 में 17 साल की उम्र में करियर शुरू करने वाले शान को आरडी बर्मन के गाने ‘रूप तेरा मस्ताना..’ का रीमिक्स गाने के बाद ही प्रसिद्धि मिली। शान बचपन में विज्ञापनों के लिए जिंगल्स गाते थे। इसके बाद उन्होंने री-मिक्स गानों को आवाज देनी शुरू की। आरडी बर्मन के गाने ‘रूप तेरा मस्ताना..’ का री-मिक्स गाने के बाद शान लाइमलाइट मे आए थे। साल 2000 में उन्हें एल्बम ‘तन्हा दिल’ के लिए एमटीवी एशिया म्यूजिक का बेस्ट सोलो एल्बम का अवॉर्ड मिला था। शान अब तक ढेरों बॉलीवुड फिल्मों में गा चुके हैं और रणबीर कपूर, सलमान खान, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, आमिर खान, से लेकर शाहिद कपूर जैसे दो दर्जन से अधिक एक्टर्स को अपनी आवाज दे चुके हैं। शान को 5 बार बेस्ट सिंगर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुका है।
बॉलीवुड फिल्मों में गाना
शान ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाने गाए हैं और उनके कई गाने सुपरहिट हुए हैं। उन्होंने ‘ये हवाएं..’, ‘निकम्मा किया इस दिल ने..’, ‘कुछ तो हुआ है मेरे इस दिल को..’, ‘कोई कहे कहता रहे..’, ‘चांद सिफारिश जो करता हमारी..’ सहित कई गानों को अपनी आवाज दी है। उन्होंने ‘बस इतना सा ख्वाब है’, ‘कल हो ना हो’, ‘प्यार में कभी कभी’, ‘दिल चाहता है’, ‘जब वी मेट’, ‘सलाम नमस्ते’, ‘लक्ष्य’, ‘कांटे’, ‘हम-तुम’, ‘धूम’, ‘कोई मिल गया’, ‘फना’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘वेलकम’, ‘पार्टनर’, ‘तारे जमीं पर’ ‘ओम शांति ओम’, सहित फिल्मों में गाने गाए हैं।
फिल्म में भी किया काम
शान ने साल 2014 में बॉलीवुड फिल्म ‘बलविंदर सिंह फेमस हो गया’ से एक्टिंग में डेब्यू भी किया था।