28 C
Lucknow
Tuesday, December 10, 2024

बर्मा में रोहंगनिया मुसलमानों के हो रहे कत्लेआम और अत्याचार के विरुद्ध मुस्लिम तन्जीमों ने उठाई आवाज़,दिया ज्ञापन……

बर्मा में रोहंगनिया मुसलमानों के हो रहे कत्लेआम और अत्याचार के विरुद्ध मुस्लिम तन्जीमों ने उठाई आवाज़,दिया ज्ञापन……​बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़) NOI :- म्यांमार में रह रहे रोहंगिया मुसलमानों के साथ बर्मा की सरकारी मशीनरी और बौधिष्ठों द्वारा किये जा रहे अत्याचार व कत्लेआम का पूरी दुनिया में विरोध व निंदा की जा रही है और इसी के सन्दर्भ में भारत में भी मुस्लिम तन्जीमों द्वारा इस जघन्य घटना की निंदा करते हुये पीड़ितों की सुरक्षा और उनकी सहायता की मांग की गयी है।इसी सम्बन्ध में आज बाद नमाज स्थानीय धरना स्थल पर कुल हिन्द इस्लामिक फेडरेशन व मुस्लिम फाउंडेशन के आवाहन पर इकट्ठा होकर लोगों ने धरना दिया तथा राष्ट्रपति को सम्बोधित अपना ज्ञापन जिलाधिकारी अजय दीप सिंह को सौंपा।जिलाधिकारी के जरिये राष्ट्रपति को दिये गये इस ज्ञापन में बर्मा में मुसलमानों के ऊपर हो रहे बर्बरता पूर्ण व्यवहार और कत्लेआम की निंदा की गयी है।साथ ही इस ज्ञापन के जरिये भारत सरकार से मांग की गयी है कि वह मानवता के नाते उक्त घटना को संज्ञान लेते हुये उन मजलूमों की मदद और सहायता के लिये आगे आये और आलमी बिरादरी से भी आग्रह करें कि इन्हें सुरक्षा प्रदान करने व पीड़ितों को इन्साफ दिलाने के लिये वहां की सरकार पर दबाव बनाये और वहां के रोहंगनिया मुसलमानों की नागरिकता बहाल कर उनकी सुरक्षा की गारन्टी प्रदान करें।इस ज्ञापन में ये भी मांग की गयी है कि वहां की खराब स्थिति को देखते हुये उन्हें अपने देश में पनाह दे और जब वहां की स्थिति सुधर जाये तो उनको वहां वापसी की व्यवस्था कराये तथा लोगों ने पीड़ितों के प्रति सहानभूति दिखाते हुये घटना की निंदा कर सरकार से हर सम्भव मदद की गुहार लगाई।इस मौके पर कुल हिन्द इस्लामिक फेडरेशन की ओर से राष्ट्रिय अध्यक्ष डा0 वसीमुल हक,जिलाध्यक्ष रियाजुद्दीन राजू,एम आई इस्लाम,नासिर अली खान,मो0नदीम,मो0खालिद,मो0शमीम,रईस रहमानी तथा मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से जिलाध्यक्ष शादाब हुसैन,कौमी एकता सोसाइटी के अध्यक्ष अकरम सईद,नाजिम अली,मो0शरीफ,लल्लन प्रसाद,जीवन लाल बाल्मीकि व समाजसेवी सलीम सिद्दीकी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें