28 C
Lucknow
Saturday, November 9, 2024

बर्मा में रोहंगियाई मुसलमानों व अन्य गैर मुस्लिमों पर हो रहे जुल्म के खिलाफ बहराइच के आलिमों ने उठाई आवाज़……..

बर्मा में रोहंगियाई मुसलमानों व अन्य गैर मुस्लिमों पर हो रहे जुल्म के खिलाफ बहराइच के आलिमों ने उठाई आवाज़……..​बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़) NOI :-बर्मा में गैर जानिबदाराना तरीके से इलाकाई हुकूमत और उनकी फ़ौज़ के जरिये वहां के रोहंगियाई मुसलमानों और अन्य गैर मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचार व कत्लेआम के खिलाफ बहराइच के आल्मदीनों ने आवाज़ बुलन्द करते हुए इस कार्यवाही की मजम्मत की है।इसी सिलसिले में आज स्थानीय कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिले के तमाम उलमाओं ने राष्ट्रपति को मुखातिब एक मेमोरण्डम जिला मजिस्ट्रेट अजय दीप सिंह को पेश किया।इस मौके पर शहर की मशहूर इस्लामी सख्सियत नाज़िम तालिमात जामिया मसूऊदिया नूरुल उलूम मौलाना कारी ज़ुबैर अहमद कासमी,मौलाना मोईनुद्दीन कादरी बानी व मोहतमिम मदरसा दारुल उलूम मसूदिया मिस्बाहिया खस्यारी मस्जिद,मौलाना वली उल्ला मजाहिरी,मौलाना मोहम्मद आरिफ,मुफ़्ती मौलाना वहीद उल्ला खान,मौलाना सरवर कासमी,मौलाना मुसाब खान,मौलाना सईद अख्तर,मुफ़्ती अब्दुल रहीम,मौलाना शहीद नदवी,सीरत कमेटी के सदर तेजे खान,डा0 अब्दुल रहमान खान,अब्दुल हफीज अंसारी,अध्यक्ष प्रबन्ध समिति दरगाह शरीफ शमसाद अहमद आदि सैकड़ों आलिम-ए-दीन व अन्य लोग मौजूद रहे।जिला मजिस्ट्रेट को दिये गये इस मेमोरण्डम के जरिये हुकूमत ए हिन्द से मांग की गयी है कि वहां की आर्मी और सरकार के जरिये बेगुनाह लोगों,मासूम बच्चों व औरतों के साथ जो जुल्म व कत्लेआम हो रहा है उसे रुकवाने के मामले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी भागीदारी निभाते हुये इंसानियत की हिफाजत के लिये पहल करें जिससे आलमे इंसानियत की हिफाजत हो सके और उनकी समस्याओं का स्थाई हल निकाला जा सके।इस मेमोरण्डम के जरिये याद दिहानी कराते हुये बताया गया कि हिंदुस्तान में हजारों की तादाद में तिब्बती लोग हिमांचल प्रदेश,सिक्किम और उत्तराँचल में वर्षों से रह रहे हैं,नेपाली शहरियों के लिये हमारी सरहदें खुली हुई हैं जो यहां बेटोक तरीके से आते जाते हैं और भारत में रह कर अपना कारोबार व नौकरियां तक कर रहे है लिहाजा हमारी सरकार को चाहिए कि मजहब व मिल्लत और सरहदों से ऊपर उठ कर अपनी कोशिसों से अपने क़दीमी रिवायत के मद्देनजर रोहंगियाई मुसलमानों,गैर मुस्लिमों को पनाह दें और जब वहां के हालात मामूल पर आ जायें तो आलमी बिरादरी व अक्वामे मुत्तहदा की निगरानी में दस्तूरी तौर पर उनकी वतन वापसी को यकीनी बनाया जाये।इस दौरान जिला मजिस्ट्रेट श्री सिंह ने मेमोरण्डम ग्रहण करते हुए यकीन दिलाया कि आपका ये मेमोरण्डम सदर जम्हुउरिया तक पहुंचा दिया जायेगा।​

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें