सीतापुर-अनूप पाण्डेय
यूपी सीतापुर में कश्मीर बुलवामा के आतंकी हमले में 42 जवान के शहीद होने से सीतापुर में जिला अधिकारी के परिसर से लगा कर पुलिस कप्तान के परिसर तक सभी जगह सन्नाटा छाया रहा सभी अधिकारीयों ने 2 मिनट का मौन भी रखा वहीं सीतापुर में स्कूली बच्चों व अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया नारों में यही आवाज गूंज रही थी बलिदान का बदला मांगे हिंदुस्तान
बहुत सब्र कर चुके हिंदुस्तानी अब होश में आओ पाकिस्तानी सभी नेता एकजुट हो जाओ पाकिस्तान को जड़ से मिटाओ
स्कूली बच्चों ने 42 जवानो की सहादत में निकाली रैली सीतापुर मंडी चौकी कैप्टन मनोज पांडे चौराहे पर वही दूसरी तरफ सीतापुर के मुख्य चौराहे लालबाग पे जनपद के सभी वकीलो ने पकिस्तान का पुतला बनाकर लातघूसो से पीट पीट कर जला कर विरोध सरकार से जताया. पाकिस्तान को मिटाओ देश के शहीदों को श्रद्धांजलि तब मिलेगी जब बदला लेलिया जायेगा पाकिस्तान मुर्दाबाद ।