मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यहां कुछ युवाओं ने काला झंडा दिखाया तथा ‘योगी वापस जाओ’ के नारे भी लगाये। बाढ़पीड़ितों को राहत सामग्री बांटने के लिए आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लोगों को संबोधित कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने बलिया में पिछले दिनों हुई रागिनी की हत्या का जिक्र करते हुए बोलना शुरू किया, मंच के बायीं ओर से कुछ युवक ‘योगी वापस जाओ’ के नारे लगाने लगे। दो-तीन युवक पुलिस वालों के बीच में ही कूद गए और नारेबाजी करते हुए काला झंडा दिखाने लगे। अधिकारी सकते में आ गये तथा मंच का पूरा ध्यान भी युवकों की ओर हो गया। खुद मुख्यमंत्री भी असहज से हो गये। बताया जाता है कि युवक इस बात से नाराज थे कि मुख्यमंत्री न तो रागिनी के परिजनों से मिलने आये और न ही परिवार को कोई मदद ही उपलब्ध करायी गयी। छात्रनेताओं पर हुई कार्रवाई को लेकर भी उनके अंदर गुस्सा था। पुलिस ने काला झंडा दिखा रहे दो युवकों को हिरासत में ले लिया।