बलिया,NOI। सपा के वरिष्ठ नेता व बहुआरा ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान सुमेर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रविवार की देर शाम अज्ञात हमलावरों ने दोकटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास गोली मार की हत्या की। हत्या की सूचना पर डायल 100 के साथ पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची। बता दें कि सपा नेता वर्तमान प्रधानपति भी हैं।
चर्चा के मुताबित वे गोपालपुर गांव में किसी के यहां निमंत्रण पर बाइक से जा रहे थे। सपा नेता जैसे ही गोपालपुर गांव के पहले ही बघवच बाबा के पास पहुंचे तभी बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया। सपा नेता को गोलियों से भूनने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।