नई दिल्ली: दिल्ली के बवाना विधानसभा उपचुनाव, गोवा के वालपोई और आंध्र प्रदेश के नंदयाल विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। मिली जानकारी के अनुसार परिणाम तीन घंटे में आने की संभावना है इनमें डाक से आए वोटों की गिनती पहले की जाएगी। पणजी सीट से गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर ने कांग्रेस उम्मीदवार को हराकर जीत हासिल कर ली है।
दिल्लीः बवाना विधानसभा सीट से दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला है। बवाना सीट से कांग्रेस आगे चल रही है, भाजपा तीसरे नंबर पर है और आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर है।
अमरावती: आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले की नंदयाल विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी अाज अाएंगे। इस सीट पर सत्तारुढ़ टीडीपी और विपक्षी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस के बीच कांटे की लड़ाई है।