लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने अभी से तैय्यारी शुरू कर दी है।वर्तमान समय में चुनाव जीतने के लिए सोशल मीडिया का जमकर सहारा लिया जा रहा है। इसीलिए आज हम बसपा समर्थकों द्वारा बनाए गए एक पोस्टर के बारे में बात करेंगे।
आज के समय में सोशल मीडिया राजनीतिक चर्चाओं का एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म बन गया है। आए दिन सोशल मीडिया पर अलग अलग राजनीतिक दलों के समर्थकों द्वारा अलग अलग पोस्टर प्रकाशित किए जाते हैं। आज कल सोशल मीडिया पर ही बसपा समर्थकों द्वारा बसपा अध्यक्ष मायावती के समर्थन में बनाया गया एक पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस पोस्टर में लोकसभा चुनाव-2019 में बीजेपी के नरेंद्र मोदी को हटाकर मायावती को प्रधानमंत्री बनाने की बात कही गई है। जाहिर है, ये पोस्टर महागठबंधन में मायावती के साथियों जैसे कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पसंद नहीं आएगा क्योंकि इस पोस्टर के जरिए मायावती को एक तरह से महागठबंधन का सबसे बड़ा नेता बता दिया गया है।