28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

बसपा की कैडर बैठक का किया गया आयोजन सभी पदाधिकारी रहे मौजूद।

शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI-जनपद के विकास खंड मियाबेहड़ स्थित बसपा कार्यालय में बसपा की कैडर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिले से बसपा पार्टी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस बैठक में अपने निशाने से खीरी जिले का नाम रोशन करने वाले निघासन विधानसभा प्रभारी इंजीनियर जी.एस सिंह ने सभी को बसपा की नीतियों व बसपा सुप्रीमों के द्वारा किये गए कार्यों के बारे में बताया व भाजपा पे निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा पार्टी ने गन्ना किसानों के लिए कुछ नही किया ऊपर से बेचारे किसानों की फसल को गायों ने बहुत हानि पहुचाई।
जी.एस सिंह ने यह भी कहा कि ज्यों ज्यों लोकसभा का चुनाव नजदीक आता जा रहा है त्यों त्यों भाजपा सरकार राम मंदिर बनने के मुद्दे को सुर्खियों में ला रही है मगर भाजपा सरकार को ये नही पता कि अब जनता राम मंदिर के इस लॉलीपाप में नही आने वाली।
किसान अपनी फसल को नष्ट होता देख बहुत परेशान है न तो गन्ना किसानों को सरकार से कोई राहत मिल रही है साथ मे अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि छोटी-छोटी बच्चियों के साथ रेप जैसी घिनोनी घटनाओं को अंजाम दे रहे है।

में मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है, है दोनों इंसान..

जाति, धर्म पे चुनाव लड़ने वालों पे इंजीनियर जी.एस सिंह ने कहा कि में सभी जाति के लोगों की इज्जत करता हूँ और सभी धर्मों को मानता हूं उन्होंने कहा कि:-

*में मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है, है दोनों इंसान*
*ला में तेरी गीता पढ़ लूं, तू पढ़ ले मेरी कुरान*

ये लोग रहे मौजूद:-

रमियाबेहड कैडर कैंप में
मुख्य अतिथि इंजीनियर जी.एस सिंह पूर्व प्रत्यासी बसपा, उमाशंकर गौतम मण्डल जोन इचार्ज लखनऊ,मनमोहन मौर्या जोन इंचार्ज,रामकुमार राज जोन इंचार्ज
अमरीश गौतम जोन इंचार्ज,रामकुमार चौधरी जिला अध्यक्ष,राधेश्याम कश्यप जिला उपाध्यक्ष,मो यासीन जिला सचिव,पंकज शुक्ला जिला कोषाध्यक्ष,जियालाल जिला महासचिव,दयाशंकर पुष्कर bvf संयोजक,अच्छेलाल गौतम वि सभा अध्यक्ष,प्रमोद जायसवाल विसभा महासचिव,नईम अली विसभा कोषाध्यक्ष,राजेन्द्र कनौजिया bvfसंयोजक,रमाकान्त नीरज विसभा प्रभारी,गिरीष भार्गव विसभा प्रभारी,बलवीर सिंह बामसेफ जिला संयोजक के साथ सभी सेक्टर के पदाधिकारी गण, बूथ के पदाधिकारी
वा विधानसभा के सम्मानित लोगों के साथ हजारों की संख्या मे लोग मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें