28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

बसपा ने इलाहाबाद में BJP को दिया बड़ा झटका, केशव……!

लखनऊ ,एजेंसी । एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उरई के जनसभा में लोगों से बहुजन समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और अन्य सभी विपक्षियों को जड़ से उखाड़ फैंकने की अपील कर रहे हैं. साथ ही भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता भी बसपा और दूसरी पार्टी को जनता से झटका देने की मांग कर रहे हैं. तो अब इस खुद बीजेपी को ही बसपा से तगड़ा झटका लगा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह झटका भाजपा को इलाहाबाद में लगा है.
जानकारी की माने तो भाजपा के यहां से एक विधानसभा से प्रत्याशी के भाई ने बसपा जो ज्वाइन कर लिया है. बसपा में शामिल होने वाले इस नेता का नाम केशव गोपाल गुप्ता है. केशव गोपाल बीजेपी प्रत्याशी नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी के भाई है. बताया जा रहा है कि नंद गोपाल ने कुछ ही दिनों पहले भाजपा का दामन थामा था।
पार्टी के ज्वाइन करने के दो दिन बाद ही उन्हें बीजेपी ने इलाहाबाद शहर दक्षिणी से प्रत्याशी घोषित कर दिया. नंदी बसपा से निष्काषित हैं. उसके बाद इन्होने कांग्रेस ज्वाइन किया लेकिन इस पार्टी को भी छोड़कर उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर लिया. इनके साथ इनकी पत्नी अभिलाषा भी जनवरी में बीजेपी में शामिल हुए थी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें