28 C
Lucknow
Friday, January 24, 2025

बसपा ने दिया सपा को झटका, मुख़्तार अंसारी को मऊ से दिया टिकिट

लखनऊ, NOI । उत्तर प्रदेश में एक बड़े सियासी घटनाक्रम में बहुजन समाज पार्टी ने समाजवादी पार्टी को एक बड़ा झटका देते हुए बाहुबली मुख्तार अंसारी को मऊ विधानसभा से टिकिट दिए दिया है । मुख्तार अंसारी को बसपा टिकिट मिलने से सपा के पूर्वांचल के चुनावी गणित पर बड़ा असर पड़ सकता है ।

बता दें कि मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल के विलय को लेकर समाजवादी पार्टी में अखिलेश यादव और शिवपाल के बीच काफी तनातनी हुई थी जिसके बाद कौमी एकता दल का सपा में विलय हो गया था । बदले घटनाक्रम में समाजवादी पार्टी ने पहले मुख्तार अंसारी को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया था लेकिन पार्टी में शुरू हुई उठापटक के बाद मुख्तार अंसारी का टिकिट काट दिया गया था ।

सपा से टिकिट कटने के बाद सपा नेता शिवपाल यादव के खेमे के कई नेता बसपा के संपर्क में थे । मुख्तार अंसारी को बसपा टिकिट मिलने से अब ऐसे आसार बनते दिख रहे हैं कि अगले कुछ दिनों में कई और सपा नेता बसपा की तरफ रुख कर सकते हैं ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें