लखनऊ, मो इरफ़ान शाहिद। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रदेश को 68वें गणतंत्र पर सभी को बधाई दी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुख्य बिंदु
क़ानून व्यवस्था पर बसपा ने ध्यान दिया- मायावती
हमारी सरकार ने कभी कानून व्यवस्था के साथ समझौता नहीं किया और अपनी सरकार के लोगों पर भी कार्रवाई की हैः मायावती
मुख्तार की इमेज खराब करने की कोशिश हुई – मायावती
घोसी की सीट से मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को भी बसपा से टिकट दिया जा रहा – मायावती
मुख्तार के परिवार को सपा ने डराया,मुख्तार के परिवार को बसपा शामिल करती हूँ- मायावती
मुख्तार अंसारी के भाई को भी टिकट – मायावती
भाजपा को चुनाव में उतरने के लिए राम मंदिर का सहारा लेना पड़ रहा-माया
जनता भाजपा के बहकावे में आने वाली नही-मायावती
अंसारी बंधुओं के अलावा किसी भी आपराधिक छवि के जैसे रमाकांत, उमाकान्त, धनञ्जय सिंह, डीपी यादव को बीएसपी में एंट्री नहीं मिलेगीः मायावती
सपा ने हमें धोखा दिया -अफजल अंसारी
अल्पसंख्यक चुनाव में बसपा का साथ देगें – अफजल अंसारी
भाजपा को सिर्फ़ मायावती ही रोक सकती हैं – अफजल अंसारी
इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व जज सभाजीत यादव भी बीएसपी में शामिल हुए।
सपा लोंगों को बहकाने का काम करती है- सभाजीत यादव्
बीएसपी में कोई क्रिमिनल नहीं रहा है, लेकिन अगर कोई बीएसपी में आकर सुधरना चाहता है तो उसे मौका दिया जाएगाः मायावती